बेतिया में पीएम मोदी की रैली में उमड़ा जनसैलाब, लोग बोले- इस बार एनडीए की प्रचंड जीत तय

बेतिया में पीएम मोदी की रैली में उमड़ा जनसैलाब, लोग बोले- इस बार एनडीए की प्रचंड जीत तय

बेतिया, 8 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के बेतिया में जनसभा को संबोधित किया। मैदान में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को सुना। लोगों ने कहा कि एनडीए की सरकार में प्रदेश का विकास हुआ है। इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत तय है। एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रदेश के विकास को नए पंख लगेंगे।

रैली में उपस्थित लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री के भाषण की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जनता के दिल की बात कही है।

बेतिया के निवासी राजेश पटेल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और देश के विकास को देखते हुए उनके एक आह्वान पर जनता का यह सैलाब उमड़ पड़ा है। वे देश के हर नागरिक के रक्षक हैं। उनके नेतृत्‍व में हम सुरक्षित महसूस करते हैं। पहले की सरकारों में जनता असुरक्षित थी, लोगों ने बहुत कष्ट झेला। आज हमारी बहन-बेटियां बेखौफ होकर बाहर जाती हैं, जो पहले संभव नहीं था। इस बार एनडीए की जीत पक्‍की है।”

वहीं, विद्यालाल चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली में उमड़ी यह भीड़ उनके प्रति जनता के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने बताया, “पीएम मोदी ने अपने भाषण में जनता को विपक्षी दलों की प्रताड़ना से बचाने का भरोसा दिया और कहा कि बिहार को अब किसी भी हाल में पिछड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने ही 20 साल पहले की समस्याओं को खत्म करने का काम शुरू किया। इस बार बिहार विकास के नए युग में प्रवेश करेगा।”

गौरी शंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत प्रभावशाली भाषण दिया है। इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। हमने पहले का जंगलराज भी देखा है। जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में कानून-व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं में जबरदस्त सुधार हुआ है। सड़क, बिजली और रसोई तक तरक्की साफ नजर आ रही है।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी