सीतामढ़ी में पीएम मोदी की रैली से पहले बोले लोग-वोट देकर कर्ज चुकाएंगे

सीतामढ़ी में पीएम मोदी की रैली से पहले बोले लोग-वोट देकर कर्ज चुकाएंगे

सीतामढ़ी, 8 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के सीतामढ़ी में होने वाली चुनावी सभा को लेकर लोगों में उत्साह भरपूर देखने को मिला। यहां के स्थानीय माता सीता की भव्य मंदिर बनाने को लेकर पीएम मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा है कि चुनाव में एनडीए के पक्ष में वोट कर हम सभी लोग पीएम मोदी का कर्ज चुकाएंगे।

पीएम मोदी ने सीतामढ़ी दौरे को लेकर कहा कि ‘विकसित बिहार’ का संकल्प ले चुके मेरे परिवारजन बिहार विधानसभा चुनावों के दूसरे और अंतिम चरण में भी एनडीए को भारी बहुमत दिलाने जा रहे हैं। इसी अपार समर्थन के बीच सीतामढ़ी और बेतिया की जनसभाओं में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा।

सीतामढ़ी में पीएम मोदी की चुनावी सभा को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि हमें विकास करने वाली सरकार की जरूरत है और पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार का विकास कर रही है। पीएम मोदी हमारे बीच होंगे, उनके संबोधन को सुनने के लिए काफी उत्साहित हैं।

एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी जानकी मंदिर के संबंध भी कुछ बातें करेंगे।

पीएम मोदी की चुनावी सभा को लेकर महिलाओं में उत्साह देखने को मिली। एक महिला ने बताया कि यह कोई छोटी बात नहीं है, जानकी और सीतामढ़ी की धरती प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की साक्षी बन रही है, और उनका नाम ही काफी है। हम यहां उनका स्वागत करने आए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर काफी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं थीं।

कुछ महिलाओं के साथ आईएएनएस ने बातचीत की। एक महिला ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैं सीतामढ़ी में सीता मां को समर्पित एक भव्य मंदिर बनाने की योजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं।

सीतामढ़ी की जनता ने कहा कि सीतामढ़ी पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी के साथ है, पूरा सीतामढ़ी एनडीए के साथ है। कई लोगों ने पीएम मोदी की तुलना भगवान से की। लोगों ने कहा कि सीतामढ़ी के लिए हमारी मांग है कि जिस प्रकार से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया गया ठीक उसी प्रकार से यहां पर माता सीता के जन्मस्थली का भी भव्य निर्माण कराया जाए।

विपक्ष पर पूछे गए सवाल पर लोगों ने कहा कि हम लोग वोट नहीं करेंगे, विपक्ष की वापसी से बिहार में जंगलराज आएगा।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस