'मारब सिक्सर के, 6 गोली छाती में', प्रधानमंत्री मोदी बोले- यही है 'जंगलराज' वालों का तौर-तरीका और प्लान
भभुआ, 7 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 'जंगलराज' वाले सत्ता में आने के लिए बेचैन हैं। इन लोगों को जनता की सेवा नहीं करनी, इन्हें जनता को कट्टा दिखाकर लूटना है।