हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए: राजा इकबाल
नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार और एमसीडी मिलकर स्वच्छ दिल्ली के संकल्प के साथ युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। 1 अगस्त से शुरू हुए 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' अभियान में राष्ट्रीय राजधानी को कूड़े से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही, 'एक पेड़ देश के नाम, एक पेड़ सैनिक के नाम' पहल के तहत लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।