नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष चौहान की पुस्तक ‘स्थितप्रज्ञ’ के मराठी संस्करण का हुआ विमोचन
मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सीईओ और प्रबंध निदेशक आशीष कुमार चौहान की पुस्तक ‘स्थितप्रज्ञ’ के मराठी संस्करण का विमोचन हुआ। यह पुस्तक उनके जीवन की प्रेरणादायक यात्रा को दर्शाती है, जिसे डॉ. मयूर शाह ने लिखा है।