केंद्र की योजना के तहत 1,100 से ज्यादा एफपीओ का कारोबार 1 करोड़ रुपए के पार
नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, केंद्र की विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत शुरू किए गए कुल 10,000 में से 1,100 से ज्यादा किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) संस्थाओं ने 1 करोड़ रुपए का कारोबार पार कर लिया है।