समस्तीपुर ( बिहार ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार दौरे पर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी बिहार को हजारों करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी 4 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम मोदी रेलवे की 5385 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने गुरुवार को समस्तीपुर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उक्त जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रधानमंत्री रेलवे, सड़क, सूचना प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास एवं मत्स्य पालन मंत्रालयों के अंतर्गत कुल 7,204 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
18 जुलाई को PM Modi 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
Updated: July 17, 2025 7:05 PM