वाराणसी, उत्तर प्रदेश : वाराणसी में गंगा का रौद्र रूप लगातार भयावह होता जा रहा है। सभी प्रमुख घाट अब गंगा की जलधारा की चपेट में हैं। शहर के 85 घाटों में से सबसे आधुनिक नमो घाट भी अब गंगा की लहरों में समा गया है। नमो घाट वाराणसी के सबसे ऊंचे और अत्याधुनिक घाटों में गिना जाता है, लेकिन बढ़ते जलस्तर ने इसे भी नहीं छोड़ा।
Varanasi में गंगा का रौद्र रूप, सबसे स्मार्ट Namo Ghat भी लहरों में समाया
Updated: July 15, 2025 12:28 PM