Bihar में 125 यूनिट फ्री बिजली पर क्या बोले बिहार सरकार में मंत्री Vijay Chaudhary

Updated: July 17, 2025 7:03 PM

पटना ( बिहार ): बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिलने पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने आज जो फैसला लिया है कि बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली उपभोक्ता को मुफ्त में दी जाएगी । इससे बड़ा गरीबों के हित के लिए कोई दूसरा बड़ा फैसला हो ही नहीं सकता है । आप सब जानते हैं सामान्य रूप से गरीब परिवार जो घरेलू उपभोक्ता होते हैं । घर में दो-तीन बल्ब जलाते हैं या कुछ पंखा चलाते हैं । उसमें 100 वर्ष यूनिट बिजली ही खपत होती है। यह बहुत बड़ी बात है और गरीबों के हित में बहुत बड़ा फैसला है । शहरी के गरीब परिवार में सवा सौ यूनिट तक बिजली खपत करते हैं तो वह अब निशुल्क हो जाएगा । यह बहुत दूरगामी प्रभाव वाला गरीबों के हित में कल्याणकारी घोषणा है । अगले 5 सालों में बिहार के 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की घोषणा को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की है कि अगले 5 वर्षों में हम लोगों को भरोसा है कि बिहार की जनता फिर से आशीर्वाद देंगे । तेजस्वी के द्वारा नकलची सरकार कहने पर कहा कि 50 साल का इतिहास देख लीजिए। सब विधानसभा सत्र में देख लीजिए। सब नेता के बयानों पर गौर कर लीजिए। युवाओं को रोजगार देंगे या सरकारी नौकरी देंगे यह सब बात तो हर समय में हर नेता करते आ रहे हैं लेकिन श्रेय तो उसी नेता का होता है जो यह काम करके दिखाता है ।