गुजरात: जामनगर के गांवों में ‘निर्मल गुजरात 2.0’ का असर, महिलाओं को अब दरवाजे पर मिल रही सफाई सुविधा
जामनगर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात में जामनगर के दडिया और नारणपर गांव की महिलाओं को हर सुबह कचरे वाली गाड़ी का इंतजार रहता है। दरअसल, गुजरात सरकार ने पूरे राज्य में निर्मल गुजरात 2.0 योजना शुरू की है, जिसके तहत जामनगर नगर निगम के दायरे में आने वाले 71 गांवों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। महिलाओं के मुताबिक, रोज सुबह नगर निगम की गाड़ी उनके दरवाजे पर आती है और वे उसमें कूड़ा डाल देती हैं।