'ई-विटारा' को हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी बोले- यह आत्मनिर्भरता और हरित गतिशीलता की दिशा में अहम
अहमदाबाद, 26 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ई-विटारा' को हरी झंडी दिखाने से पहले कहा है कि भारत की आत्मनिर्भरता और हरित गतिशीलता का केंद्र बनने की दिशा में यह एक विशेष दिन है। पीएम मोदी मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे हरी झंडी दिखाकर मारुति सुजुकी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी), ई-विटारा का 100 से अधिक देशों में निर्यात शुरू करेंगे।