छत्तीसगढ़: पीएम आवास योजना के तहत कांकेर के 6,801 लाख लाभार्थियों को मिलेगा पक्का मकान, लोगों ने जताया आभार
कांकेर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पूरे प्रदेश में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह नवा रायपुर अटल नगर के राज्योत्सव स्थल पर आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामूहिक रूप से 3.51 लाख हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित पक्के आवासों की सौगात देंगे।
 
					 
				 
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                     
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
								 
								 
								 
								 
								 
										 
										 
										 
											 
											 
											 
											 
											 
								 
										 
										 
											 
											 
											 
											 
											 
		   
		   
		   
		   
		   
		   
		   
		   
		   
		   
		   
						 
						 
						