भारत ने 100 गीगावाट सौर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता की हासिल, पीएम मोदी ने बताया मील का पत्थर
नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा में एक और बड़ी उपलब्धि की घोषणा की। देश ने 100 गीगावाट सौर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता हासिल कर ली है। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए दी।