कंजर्वेटिव रब्बियों के अंतर्राष्ट्रीय संघ की इजरायल से अपील, 'गाजा में जरूरतमंदों तक पहुंचने दे सहायता सामग्री'

कंजर्वेटिव रब्बियों के अंतर्राष्ट्रीय संघ की इजरायल से अपील, 'गाजा में जरूरतमंदों तक पहुंचने दे सहायता सामग्री'

तेल अवीव, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कंजर्वेटिव रब्बियों के अंतर्राष्ट्रीय संघ, रब्बिनिकल असेंबली (आरए) ने इजरायल से अपील की है कि वह गाजा में "जरूरतमंदों तक मानवीय सहायता सामग्री पहुंचाना सुनिश्चित करे।"

कारगिल विजय दिवस: 3000 लोगों संग केंद्रीय मंत्री मांडविया ने की पद यात्रा, बोले- सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को नमन

July 26, 2025 9:44 AM

द्रास, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्रास में हैं। उन्होंने 'कारगिल विजय दिवस पदयात्रा' का नेतृत्व किया। इसका आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय ने किया है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पदयात्रा में भाग लिया और कारगिल विजय दिवस 2025 पर 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए सैन्य कर्मियों की वीरता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ऑल्ट ऐप पर बैन: एकता कपूर की सफाई, '2021 से नहीं है कोई संबंध'

July 26, 2025 9:10 AM

मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने उल्लू और ऑल्ट जैसे 25 ऐप्स को आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट दिखाए जाने के चलते बैन कर दिया है। जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कई तरह के दावे होने लगे कि ऑल्ट एकता कपूर की कंपनी की सब्सिडियरी के स्वामित्व वाली ऐप है। वहीं किसी ने कहा कि बैन के बाद एकता कपूर को काफी नुकसान हुआ है। इन्हीं दावों के बीच एकता कपूर की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि एकता कपूर ऑल्ट बालाजी से किसी भी तरह से जुड़ी हुई नहीं हैं। उन्होंने 2021 में ऐप से दूरी बना ली थी।

  • असहनीय पीड़ा, आईसीयू में जिंदगी और मौत की लड़ाई....जब ‘कुली’ के सेट पर घायल हुए थे ‘सदी के महानायक’

    July 25, 2025 6:48 PM

    मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन के जीवन का वह दिन, 26 जुलाई 1982, भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक काले दिन के रूप में दर्ज है। यह वह दिन था जब फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने न केवल अमिताभ को, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे ने उनकी जिंदगी को मौत के मुहाने तक पहुंचा दिया था, लेकिन उनकी जिजीविषा और डॉक्टर्स की मेहनत ने उन्हें नया जीवन दिया।

  • मुग्धा गोडसे : मिस इंडिया सेमीफाइनलिस्ट से 'फैशन' का मॉडल अवतार, पर्सनल लाइफ के भी रहे चर्चे

    July 25, 2025 6:34 PM

    मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड की चमकती दुनिया में अपनी अदाकारी और बेबाक अंदाज से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मुग्धा गोडसे हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। ‘फैशन’ और ‘हीरोइन’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली मुग्धा, मिस इंडिया सेमीफाइनलिस्ट रहने के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। 14 साल बड़े अभिनेता राहुल देव के साथ लिव-इन रिलेशनशिप हो या उनका बेबाक अंदाज, वह लाइमलाइट में छाई रहती हैं।

  • 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

    July 25, 2025 4:31 PM

    नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट को सौंपते हुए निर्देश दिया कि सभी पक्ष वहां अपनी दलील पेश करें।

July 22, 2025 8:28 PM

SC द्वारा हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाए जाने पर Waris Pathan ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई, महाराष्ट्र: बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा मुंबई लोकल ट्रेन धमाके के आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफतौर पर कहा है कि इनको फिर से जेल में डालने की जरूरत नहीं है। पूरा देश चाहता है कि आतंकवाद को खत्म होना चाहिए लेकिन सेलेक्टिविज्म नहीं होना चाहिए। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर भी वारिस पठान ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया: टिम डेविड ने जड़ा नाबाद शतक, मेहमान टीम का टी20 सीरीज पर कब्जा

July 26, 2025 9:08 AM

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। मेहमान टीम ने सेंट किट्स में खेले गए मैच में मेजबान देश को छह विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले भी अपने नाम कर चुका है।

  • जो रूट ने 38वें शतक के साथ रचा इतिहास, सर्वाधिक टेस्ट रन में पोंटिंग, कैलिस और द्रविड़ को पछाड़ा

    July 25, 2025 8:36 PM

    मैनचेस्टर, 25 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में इतिहास रच दिया है। पांच मैचों की इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में भी शानदार शतक लगाया। यह उनका 38वां टेस्ट शतक है, जिसके साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट में अपनी शतकीय पारी के दौरान रूट अब सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।

  • अपनी गेंदबाजी से पूरी तरह संतुष्ट नहीं, सुधार की कोशिश करूंगा: कंबोज

    July 25, 2025 10:48 AM

    नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन क्रिकेट की टेस्ट टीम में भारत के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाद अंशुल कंबोज ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के बाद स्वीकार किया कि वह अपनी गेंदबाजी से संतुष्ट नहीं हैं और आगे इसमें सुधार की कोशिश करेंगे।

  • मैनचेस्टर टेस्ट : ऋषभ पंत का अर्धशतक, भारत की पहली पारी 358 पर सिमटी

    July 24, 2025 7:30 PM

    मैनचेस्टर, 24 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 358 रन पर समाप्त हो गई। इंजरी के बावजूद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे और शानदार अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाकर आउट हुए।