झारखंड के देवघर जिले से एक बार फिर रेलवे फाटक पर बड़ी लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। दरअसल, देवघर के रोहिणी थाना क्षेत्र अंतर्गत एम्स रोड पास नावाडीह रेलवे फाटक पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक लोडेड ट्रक रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना ने रेलवे फाटक की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, हावड़ा–जसीडीह मेन लाइन से गुजर रही एक ट्रेन जब रोहिणी के नावाडीह रेलवे फाटक के पास पहुंची, तभी एक भारी लोडेड ट्रक फाटक पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन ने ट्रक के पिछले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के साथ-साथ पास से गुजर रही दो बाइक भी हादसे का शिकार हो गईं।
#TrainAccident #TrainTruckCollision #RailwayGateAccident #DeogharNews #JharkhandNews #RailwaySafety #BigAccidentAverted #PublicSafety #RailwayNegligence #Train