भारतीय ‘शास्त्रीय गायन की रानी’ परवीना सुल्ता न: जिनकी आवाज ने बिखेरा जादू, 25 की उम्र में मिला ‘पद्मश्री पुरस्कार’
नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। जब भारतीय शास्त्रीय संगीत की बात आती है, तो पंडित भीमसेन जोशी, पंडित जसराज, उस्ताद राशिद खान और पंडित रविशंकर जैसे दिग्गजों के साथ परवीन सुल्ताना का नाम भी उसी गर्व के साथ लिया जाता है। पटियाला घराने की इस महान गायिका ने अपनी मधुर, शक्तिशाली और भावपूर्ण आवाज से भारतीय शास्त्रीय संगीत को न केवल भारत में बल्कि विश्व मंच पर भी एक नई पहचान दी। उनकी गायकी में ख्याल, ठुमरी, भजन और गजल जैसे विविध रूपों का समावेश है, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है।