मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा में जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आदिवासी समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार
छिंदवाड़ा, 6 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदिवासियों के लिए चलाई जाने वाली कई योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंच रहा है। जिले के सबसे निचले इलाके तक, जिसे पातालकोट कहा जाता है, सरकार की तरफ से सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। आदिवासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पीने का साफ पानी, बिजली जैसी तमाम सुविधाएं मिल रही हैं।