कॉमन सर्विसेज सेंटर डिजिटल सशक्तीकरण के 16 वर्ष पूरे होने का मनाएंगे जश्न
नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार के अनुसार, पिछले 16 वर्षों में, कॉमन सर्विसेज सेंटर (सीएससी) दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल सर्विस डिलिवरी नेटवर्क में से एक बन गए हैं, जो ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में 6.5 लाख से अधिक कार्यात्मक केंद्रों के माध्यम से संचालित होते हैं।