बिहार में 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान

बिहार में 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान

पटना, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। सीएम नीतीश ने कहा है कि इस फ्री बिजली योजना से बिहार के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा।

इस दिन मनाई जाएगी मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, जानें कब पूजा का शुभ मुहूर्त

July 17, 2025 9:05 AM

नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)। श्रावण मास की अष्टमी तिथि पर मासिक कृष्ण जन्माष्टमी है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है। सूर्य देव कर्क राशि में और चंद्रमा मेष राशि में रहेगा। दृक पंचांग के अनुसार, इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर के 12 बजे से शुरू होकर शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय सुबह 10 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर दोपहर के 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा।

सुरों की 'मिश्रबानी' : संगीत की अद्भुत शैलियों के जनक, यूनेस्को तक से मिला सम्मान

July 16, 2025 9:29 PM

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। डॉ. लालमणि मिश्र भारतीय संगीत जगत के ऐसे मनीषी थे, जो अपनी कला के साथ ही अपनी विद्वता के लिए भी पहचाने जाते थे। तंत्री वाद्य के लिए निहित वादन शैली की रचना के लिए उन्हें 'मिश्रबानी' कहा गया। वहीं, यूनेस्को से 'म्यूजिक ऑफ लालमणि मिश्र' के शीर्षक से उनके विचित्र वीणा वादन का कॉम्पैक्ट डिस्क जारी किया जा चुका है।

July 15, 2025 12:28 PM

Shubhanshu Shukla की सफल लैंडिंग पर पिता शंभु दयाल शुक्ला ने जताई खुशी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश : शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में अपने 18 दिनों के मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर बाद धरती पर लौट आए हैं। उन्होंने कैलोफोर्निया के समुद्र में सफल लैंडिंग कर इतिहास रच दिया है। शुभांशु राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं। शुभांशु की सफल लैंडिंग के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। शुभांशु के पिता शंभु दयाल शुक्ला ने उनकी उपलब्धि पर खुशी जताई है। 

दिग्वेश राठी : वह 'मिस्ट्री स्पिनर', जो जल्द दे सकता है टीम इंडिया में दस्तक

July 16, 2025 4:07 PM

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। दिग्वेश सिंह एक 'मिस्ट्री स्पिनर' हैं, जो गेंद फेंकने से पहले उसे छिपाकर रखते हैं, ताकि बल्लेबाज उसे पढ़ न सके।