गुरु पूर्णिमा पर पारस जी महाराज का संदेश, "सनातन संस्कृति ही भारत की शक्ति है"
नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पारस जी महाराज ने अपने प्रवचन और भजन से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। हजारों की संख्या में मौजूद भक्तों ने पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद लिया और उनके भजनों के साथ झूम उठे।