राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च अवॉर्ड से किया सम्मानित

राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च अवॉर्ड से किया सम्मानित

ब्रासीलिया, 8 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त ब्राजील दौरे पर हैं, जहां उन्हें सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया। ब्राजील ने मंगलवार को पीएम मोदी को देश की राजकीय यात्रा के दौरान अपने सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस' से सम्मानित किया। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के लिए 26वां वैश्विक सम्मान था और 2 जुलाई से शुरू हुई उनकी पांच देशों की यात्रा का तीसरा सम्मान था।

भारतीय ‘शास्त्रीय गायन की रानी’ परवीना सुल्ता न: जिनकी आवाज ने बिखेरा जादू, 25 की उम्र में मिला ‘पद्मश्री पुरस्कार’

July 9, 2025 2:16 PM

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। जब भारतीय शास्त्रीय संगीत की बात आती है, तो पंडित भीमसेन जोशी, पंडित जसराज, उस्ताद राशिद खान और पंडित रविशंकर जैसे दिग्गजों के साथ परवीन सुल्ताना का नाम भी उसी गर्व के साथ लिया जाता है। पटियाला घराने की इस महान गायिका ने अपनी मधुर, शक्तिशाली और भावपूर्ण आवाज से भारतीय शास्त्रीय संगीत को न केवल भारत में बल्कि विश्व मंच पर भी एक नई पहचान दी। उनकी गायकी में ख्याल, ठुमरी, भजन और गजल जैसे विविध रूपों का समावेश है, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है।

असद भोपाली : 'वो जब याद आए' से 'कबूतर जा-जा' तक, एक ऐसी शख्सियत, जो बेहतरीन गीतकार के साथ मशहूर शायर भी थे

July 9, 2025 3:11 PM

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। 'वो जब याद आए, बहुत याद आए' और 'कबूतर जा जा जा' जैसे गीतों के जरिए हिंदी सिनेमा के पर्दे पर अपनी कलम के जादू से सबको चकित कर देने वाले शायर और गीतकार असद भोपाली की 10 जुलाई को जयंती है। उर्दू की नज्मों में गहरी संवेदनाएं और फिल्मी गीतों में रोमांस व हल्की-फुल्की मस्ती बिखेरने वाले असद भोपाली का नाम भले ही कई लोगों को तुरंत याद न आए, लेकिन उनके गीत आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में जिंदा हैं।

July 9, 2025 1:34 PM

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन का राहुल गांधी का तीखा हमला

दिल्ली: बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी तेजस्वी यादव के साथ नजर आए। जिसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने जमकर हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि एक बार फिर से आरजेडी और कांग्रेस का चेहरा दिख गया है। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है, ना बिहार सरकार के खिलाफ और ना ही केंद्र सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा है। इन्हें मालूम है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को बुरी तरह से हार मिलने वाली है। इस लिए इलेक्शन कमीशन को टारगेट बना लिया है। इस मामले को लेकर ये अदालत भी चले गए हैं और बिहार की जनता को भी तंग कर रहे हैं। बिहार बंद पूरी तरह से फ्लॉप हो गया है। वहीं उन्होंने विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप मुस्लिमों को वोटर लिस्ट से हटाने पर भी अपना बयान दिया है।

बर्थडे स्पेशल : न्यूजीलैंड का विस्फोटक बल्लेबाज, जिसने देश के लिए लगाया सबसे धीमा शतक

July 9, 2025 2:30 PM

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट की बेहतरीन टीमों में से एक मानी जाती है। इसकी वजह टीम में शामिल ऑलराउंडर्स रहे हैं। कीवी टीम में हर दौर में अच्छे ऑलराउंडर्स रहे हैं, जो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाते रहे हैं। इन्हीं ऑलराउंडर्स में से एक नाम स्कॉट स्टायरिस का है। स्टायरिस 2000 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम के सदस्य रहे हैं।