देवभूमि आ रहे सभी शिवभक्तों को शुभकामनाएं, कांवड़ यात्रा आध्यात्मिक ही नहीं अनुशासन का भी प्रतीक: सीएम धामी
देहरादून, 13 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा 2025 के लिए देवभूमि उत्तराखंड में पधार रहे सभी शिवभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस पवित्र यात्रा के लिए अपनी शुभेच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान शिव की कृपा से यह यात्रा सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।