उज्जैन के आर्कियोलॉजिस्ट और मुरादाबाद के किसान को पद्मश्री सम्मान, परिवार में खुशी का माहौल
उज्जैन/मुरादाबाद, 26 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है। पद्म श्री पाने वालों में आर्कियोलॉजिस्ट भी शामिल हैं और किसान भी। उज्जैन के वरिष्ठ आर्कियोलॉजिस्ट डॉ. नारायण व्यास और मुरादाबाद के किसान रघुपत सिंह को पद्मश्री दिए जाने की घोषणा हुई है।