श्रद्धालुओं की सुविधा सीएम योगी की सर्वोच्च प्राथमिकता, माघ मेले में फूड सेफ्टी के लिए 'स्पेशल-17' टीम तैनात
लखनऊ, 27 जनवरी (आईएएनएस)। माघ मेले में उमड़े आस्था के जनसैलाब के बीच श्रद्धालुओं की सुविधाओं व स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संपूर्ण मेला क्षेत्र में मजबूत खाद्य सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। मेले में अब तक 17 करोड़ से अधिक सनातनियों को शुद्ध व स्वच्छ खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए गए हैं।