अदाणी समूह के दिघी पोर्ट ने मदरसन के साथ किया करार, ऑटोमोबाइल निर्यात के लिए स्थापित होगी विशिष्ट सुविधा
अहमदाबाद, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। अदाणी पोर्ट्स की सहायक कंपनी दिघी पोर्ट ने मदरसन समूह के ज्वाइंट वेंचर संवर्धन मदरसन हमाक्योरेक्स इंजीनियर्ड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (एसएएमआरएक्स) के साथ शुक्रवार को महाराष्ट्र के दिघी पोर्ट पर ऑटोमोबाइल निर्यात के लिए एक विशिष्ट सुविधा स्थापित करने हेतु करार किया है।