स्मार्ट सिटी सूरत का स्मार्ट मॉडल : 'डायमंड सिटी' अब बनेगी ‘जीरो वेस्ट सिटी’
गांधीनगर, 29 जनवरी (आईएएनएस)। एक समय केवल हीरा एवं कपड़ा उद्योग के लिए विख्यात सूरत शहर आज पर्यावरण संरक्षण तथा कूड़ा निकासी के लिए समग्र देश में पथदर्शक बन रहा है। सूरत अब केवल ‘डायमंड सिटी’ के रूप में नहीं, बल्कि ‘जीरो वेस्ट सिटी’ की ओर आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा घोषित किए गए 'अर्बन डेवलपमेंट इयर – शहरी विकास वर्ष' के अवसर पर सूरत महानगर पालिका ने आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ 'ग्रीन ग्रोथ' को भी प्राथमिकता दी है।