लव मी टेंडर: 'जब आवाज ने मोहब्बत अमर कर दी' और दुनिया को मिला एल्विस प्रेस्ली सरीखा स्टार
November 14, 2025 7:22 PM
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। 1956 का वो साल अमेरिकी संगीत के इतिहास में एक मोड़ साबित हुआ। एल्विस प्रेस्ली, जिन्हें दुनिया "किंग ऑफ रॉक एंड रोल" कहती है, ने पहली बार अपने पर्दे पर एक्टिंग का कमाल दिखाया और गिटार की धुन पर एक ऐसा गीत गाया जो रॉक नहीं, बल्कि खामोश मोहब्बत का इजहार था। यह वो गाना था जिसने साबित किया कि एल्विस सिर्फ मंच पर तहलका मचाने वाले रॉक स्टार नहीं, बल्कि दिलों में बसने वाले रोमांटिक गायक भी हैं, और ये गीत था फिल्म 'लव मी टेंडर' का टाइटल गीत।