महारानी 4: इस बार लड़ाई सिर्फ बिहार की कुर्सी की नहीं, दिल्ली की सत्ता की है : निर्देशक पुनीत प्रकाश
नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। 'महारानी 4' वेब सीरीज अब सोनी लिव पर रिलीज हो चुकी है। पिछले तीनों सीजन के मुकाबले इस सीजन में सत्ता, राजनीति और संघर्ष की कहानी और भी गहराई से दिखाई गई है। निर्देशक पुनीत प्रकाश ने कहा कि इस बार रानी भारती की लड़ाई सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है, बल्कि केंद्र से है।