तरुण चुघ का राहुल गांधी से सवाल, 'अपने नेताओं को हिंदू धर्म पर हमले का खुला लाइसेंस दिया है?'
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि इंडी गठबंधन और कांग्रेस के भ्रष्ट युवराज-युवरानियों की मंडली खुलेआम भारत, भारतीयता, सनातन और देवी-देवताओं का अपमान करने के विदेशी एजेंडे पर काम कर रही है। चुघ ने कहा कि यह सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि विदेशी मालिकों से मिली 'सुपारी राजनीति' है।