'माना अंधेरा घना है, लेकिन यारो दीया जलाना कहां मना है', पीएम मोदी के यादगार बयान
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 के समापन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के 'मोदी आर्काइव' अकाउंट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन प्रेरक भाषणों को शेयर किया है, जिनमें उन्होंने देश के भविष्य, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण को लेकर कहा है।