दिसंबर में एसआईपी निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड; हुआ 31,002 करोड़ रुपए का निवेश : एएमएफआई डेटा

दिसंबर में एसआईपी निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड; हुआ 31,002 करोड़ रुपए का निवेश : एएमएफआई डेटा

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) द्वारा शुक्रवार को जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड (एमएफ) में 28,054.06 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जिसमें एसआईपी की भूमिका सबसे अहम रही। इस महीने सिस्टैमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) ने अब तक का सबसे ज्यादा निवेश करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया।

प्रवासी भारतीय दिवस: पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रवासियों की भूमिका को मिली नई पहचान, राष्ट्र निर्माण में योगदान पर रहा जोर

January 9, 2026 11:54 AM

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। अपनी सांस्कृतिक विरासत व परंपराओं के साथ जुड़ाव और विदेशी धरती पर प्रगति के नए अध्याय लिख रहे अप्रवासी भारतीयों पर गर्व करते हुए शुक्रवार को 'प्रवासी भारतीय दिवस' मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों में खास पहचान मिली है।

'लक्ष्मी निवास' में मिलेगी परिवार की खुशियों की झलक, मानसी जोशी रॉय ने बताया- आखिर क्यों खास है ये शो

January 9, 2026 12:07 PM

मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। टीवी और सिनेमा की दुनिया में दमदार कहानी हमेशा दर्शकों को अपनी ओर खींचती आई है। इसी कड़ी में, जी टीवी का शो 'लक्ष्मी निवास' खासा लोकप्रिय हो रहा है। यह शो मनोरंजन के साथ-साथ लोगों को साधारण परिवार की सरल और संवेदनशील कहानी के जरिए भावनाओं से भी जोड़ता है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन: निक किर्गियोस ने एकल से वापस लिया नाम, सिर्फ डबल्स खेलेंगे

January 9, 2026 11:22 AM

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन एकल वर्ग से अपना नाम वापस ले लिया है। वह सिर्फ डबल्स मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। डबल्स में किर्गियोस थानासी कोकिनाकिस के साथ जोड़ी बना सकते हैं।

January 8, 2026 6:22 PM

सोमनाथ में 72 घंटे ओंकार जाप, हर-हर महादेव के जयकारे

गिर सोमनाथ के सोमनाथ महादेव मंदिर परिसर में ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत 72 घंटे के निरंतर ओंकार जाप की दिव्य शुरुआत हुई। शंखनाद और डमरू की ध्वनि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। करीब 2500 ऋषि कुमारों और ब्राह्मणों ने सामूहिक ओंकार मंत्र जाप शुरू किया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जीतूभाई वघानी, डॉ. प्रद्युम्नभाई वाजा और MP राजेश चूड़ासमा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूरे परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का अद्भुत वातावरण दिखाई दियाSomnath Om Jaap, Somnath Swabhiman Parv, Somnath Temple program, 72 hour Om chanting, Gir Somnath news, Somnath shankhnaad, Omkar jaap Somnath, Shiva temple Somnath, Somnath spiritual event, Gujarat temple news#Somnath #OmChanting #GirSomnath #SwabhimanParv #TempleNews #GujaratNews