चीन में प्रभावी आविष्कार पेटेंट की औद्योगीकरण दर 36.7 प्रतिशत
(27 जनवरी, 2023)
बीजिंग, 27 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो द्वारा जारी 2022 चीन में पेटेंट सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में चीन में प्रभावी आविष्कार पेटेंट की औद्योगीकरण दर 36.7 प्रतिशत थी, जिसमें साल 2021 की तुलना में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, इसमें उद्यम आविष्कार पेटेंट की औद्योगीकरण दर 48.1 प्रतिशत थी, जिसमें वर्ष 2021 की तुलना में 1.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ।