अयोध्या में बन रहा राम मंदिर महाराष्ट्र की प्रसिद्ध सागौन की लकड़ी से सजेगा
(26 मार्च, 2023)
मुंबई, 26 मार्च (आईएएनएस)। अयोध्या में ूबन रहे भगवान राम मंदिर को सजाने के लिए महाराष्ट्र से सागौन की लकड़ी की पहली खेप भेजी जाएगी। इस मौके पर जश्न मनाने के लिए टेली-धारावाहिक 'रामायण' (1987) के कलाकार और अन्य हस्तियां 29 मार्च को होने वाले एक मेगा-इवेंट में शामिल होंगी।