प्रधानमंत्री ने सुरक्षा परिषद सुधारों पर यूएनजीए अध्यक्ष संग चर्चा की
(30 जनवरी, 2023)
नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार के महत्व पर जोर देने पर चर्चा की, ताकि समकालीन भू-राजनीतिक वास्तविकताओं को सही मायने में प्रतिबिंबित किया जा सके, आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।