दिसंबर-जनवरी में आईजीआई हवाईअड्डे पर 846 घरेलू, 458 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स हुई लेट
(06 फ़रवरी, 2023)
नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)। दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में आईजीआई हवाई अड्डे से जाने वाली कुल 20 घरेलू फ्लाइट, तीन अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट और आने वाली 31 घरेलू फ्लाइट और तीन अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट रद्द की गई, जबकि 13 उड़ानें डायवर्ट की गईं, 846 घरेलू उड़ानें और 458 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें देरी से चलीं, सोमवार को संसद में यह जानकारी दी गई।