पहलवानों के साथ होगा न्याय, पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट : अनुराग ठाकुर
(02 जून, 2023)
नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन दुराचार के आरोपों पर कार्रवाई की मांग कर रहे देश के शीर्ष पहलवानों के विरोध के बीच केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री , अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि न्याय किया जाएगा क्योंकि पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी और शासी निकाय के पास अब खेल के दैनिक मामलों के प्रबंधन का कोई अधिकार नहीं है।