नारी सशक्तीकरण का सशक्त केंद्र बनकर उभरा सोमनाथ मंदिर, 363 महिलाओं को सालाना 9 करोड़ रुपए का रोजगार
गांधीनगर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक चेतना के जीवंत प्रतीक श्री सोमनाथ मंदिर को दुनिया श्रद्धा और आस्था के केंद्र के रूप में जानती है। लेकिन, आज यह पवित्र धाम केवल पूजा-अर्चना और दर्शन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह महिला सशक्तीकरण का सशक्त और प्रेरणादायी केंद्र बनकर उभरा है।