महाराष्ट्र: उज्ज्वला योजना ने लातूर की महिलाओं का बदला जीवन, चूल्हे और धुंए से मिली निजात
लातूर, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने महाराष्ट्र के लातूर जिले में गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। जिले के औसा शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में इस योजना के तहत मिले गैस कनेक्शनों ने महिलाओं को पारंपरिक चूल्हे के धुएं से होने वाली समस्याओं से राहत दिलाई है और उनका दैनिक जीवन पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और आसान बना दिया है।