लगन और कड़ी मेहनत से रोल मॉडल बना किसान, उगा रहा विदेशी किस्म की सब्जियां
रामबन, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के रामबन ब्लॉक स्थित गांधारी इलाके के एक किसान अपनी लगन और कड़ी मेहनत से खेती में एक रोल मॉडल बनकर उभरे हैं। जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय रामबन से लगभग 22 किलोमीटर दूर गांधारी गांव के रहने वाले अब्दुल मजीद रौन्याल ने कई तरह की सब्जियां उगाकर एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है।