भारत के मुख्य क्षेत्रों की वृद्धि दर दिसंबर में 3.7 प्रतिशत रही; सीमेंट, कोयला और उर्वरकों का उत्पादन बढ़ा
नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के आठ मुख्य उद्योगों का संयुक्त सूचकांक (आईसीआई) दिसंबर 2025 में सालाना आधार पर 3.7 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। इस दौरान सीमेंट, स्टील, इलेक्ट्रिसिटी, उर्वरकों और कोयले के उत्पादन में तेज वृद्धि दर्ज की गई है। यह जानकारी सरकार की ओर से मंगलवार को जारी किए गए डेटा में दी गई।