सनातन न पहले खत्म हो पाया न अब होगा, पीएम मोदी ने हिंदुत्व को आगे बढ़ाया : संत विजयानंद पुरी महाराज
सूरत/वडोदरा, 5 जनवरी (आईएएनएस)। हरिद्वार काशी पीठ के संत विजयानंद पुरी महाराज ने सोमनाथ मंदिर के विध्वंस के 1,000 वर्ष पूरे होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म न पहले खत्म हो पाया और न ही कभी खत्म होगा।