ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालने के लिए भारत तैयार, पीएम मोदी ने एजेंडा बताया

ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालने के लिए भारत तैयार, पीएम मोदी ने एजेंडा बताया

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो 2025 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। भारत अगले साल ब्रिक्स की अध्यक्षता करने वाला है और इस दौरान भारत ब्रिक्स को एक नए रूप में पेश करने का प्रयास करेगा, जिसमें 'मानवता पहले' का दृष्टिकोण होगा।

पर्यावरण और वैश्विक स्वास्थ्य के विषय पर पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को दिया खास संदेश

July 8, 2025 9:23 AM

रियो डी जेनेरियो, 8 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण और वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा पर पूरी दुनिया को एक खास संदेश दिया है। उन्होंने ब्रिक्स समिट में पर्यावरण और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे अहम विषयों को प्राथमिकता देने पर खुशी जताई। प्रधानमंत्री ने कहा कि पृथ्वी का स्वास्थ्य और मनुष्य का स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। साझा चुनौतियों का हल सिर्फ साझे प्रयासों से ही संभव है। इस दौरान पीएम मोदी ने कोविड महामारी का उदाहरण दिया।

पंकज त्रिपाठी ने मुझे किरदारों को निभाने का एक नया नजरिया दिया : खुशी भारद्वाज

July 7, 2025 10:00 PM

मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री खुशी भारद्वाज हाल ही में रिलीज वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के नए सीजन में अपने काम के लिए दर्शकों से मिल रही सराहना से काफी खुश हैं। उन्होंने इस शो में अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि अभिनेता ने उन्हें आने वाले किरदारों को निभाने का एक नया नजरिया दिया है।

July 7, 2025 11:04 PM

हिमाचल प्रदेश की मंडी में आई तबाही पर कंगना रनौत सरकार पर जमकर बरसीं

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही मची है। तबाही का मंजर भयावह है, जिसका निरीक्षण मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत लगातार कर रही हैं। कंगना हालात का जायजा ले रही हैं और लोगों से बात कर हर संभव मदद की कोशिश कर रही हैं। मीडिया से बातचीत में कंगना ने राज्य सरकार को जमकर लताड़ लगाई, तो कांग्रेस की सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन पर पलटवार किया है। 

बर्थडे स्पेशल : कभी क्रिकेटर बनना चाहते थे चेतन आनंद, कोच ने बदल दी जिंदगी

July 7, 2025 4:22 PM

नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। विजयवाड़ा में 8 जुलाई 1980 को जन्मे चेतन आनंद भारत के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में तीन कॉमनवेल्थ मेडल जीते। इसके अलावा चेतन चार बार नेशनल चैंपियन भी रह चुके हैं।