रियलिटी शोज में रोमांस अब फेक और स्ट्रैटेजी बन चुका है : प्रिंस नरूला

रियलिटी शो में रोमांस अब फेक और स्ट्रैटेजी बन चुका है : प्रिंस नरूला

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। रियलिटी शो के स्टार प्रिंस नरूला का मानना है कि आजकल रियलिटी शो में रोमांस ज्यादातर नकली हो गया है। उनका कहना है कि कई कंटेस्टेंट गेम में आगे बढ़ने और लाइमलाइट में आने के लिए रिश्तों को स्ट्रैटेजी के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

प्रिंस जल्द ही पत्नी युविका चौधरी के साथ अपकमिंग रियलिटी शो 'द 50' में नजर आएंगे। उन्होंने आईएएनएस को बताया, "अब रियलिटी शो में रोमांस नकली हो गया है। लोग शो में रिश्ते बनाते हैं, लेकिन बाहर आने के बाद अलग हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि यह शो में सर्वाइव करने का आसान तरीका है।"

प्रिंस ने बताया कि जब उन्होंने 'बिग बॉस 9' में हिस्सा लिया था, तब भी ऐसी चीजें होती थीं। लेकिन उनका मानना है कि अगर कोई सच में प्यार ढूंढ रहा है, तो रियलिटी शो में भी सच्चा रिश्ता बन सकता है। उन्होंने उदाहरण दिए कि अली गोनी और जैस्मीन भसीन एक-दूसरे से रियलिटी शो में मिले, जबकि सुयश राय और किश्वर मर्चेंट ने शादी तक कर ली।

उन्होंने कहा, "मुझे भी अपना प्यार एक रियलिटी शो में ही मिला और पत्नी के साथ 'द 50' में एंट्री को लेकर मैं उत्साहित हूं। पत्नी के साथ होने से मुझे एक्स्ट्रा ताकत मिलेगी, जब भी युविका मेरे साथ होती है तो मुझे टेंशन नहीं होती और शो में भी मैं टेंशन के बिना रह सकूंगा। 'द 50' हाउस में कौन क्या सोच रहा है, इस बात से भी निश्चित रहूंगा। मैं फ्लो के साथ चलता हूं, जो प्यार से बात करेगा, उसे मेरी पूरी वफादारी और प्यार मिलेगा और जो परेशानी खड़ी करेगा, उसे दरवाजा दिखाना हमारा काम है।"

प्रिंस से जब पूछा गया कि क्या युविका कभी उन्हें गेम में धीमा होने या रुख नरम करने के लिए कहती हैं, तो प्रिंस ने कहा, "ऐसा कभी नहीं हुआ। युविका मुझ पर पूरा भरोसा करती है। मेरा गेम सिंपल है- अगर कुछ गलत हो रहा है, तो मैं बीच में आता हूं और स्टैंड लेता हूं। मैं हर मामले में दखल नहीं देता। मैं हमेशा अच्छा खेलने के इरादे से शो में जाता हूं। जीतना मेरा लक्ष्य है, लेकिन मैं सब कुछ नहीं जीत सकता। फिर भी, मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा, क्योंकि यह मेरे फैंस के लिए है।"

--आईएएनएस

एमटी/एएस