इगा स्वीयाटेक ने सोफिया केनिन पर शुरुआती दौर में जीत हासिल की
मेलबर्न, 16 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ल्ड नंबर 1 इगा स्वीयाटेक ने रॉड लेवर एरिना में ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरुआती दौर में पूर्व चैंपियन सोफिया केनिन के खिलाफ 7-6(2) 6-2 से जीत हासिल करते हुए अपने लचीलेपन और कौशल का प्रदर्शन किया।