मेदवेदेव, रुबलेव, सोफिया ने पीबीजी ईगल्स को विश्व टेनिस लीग में खिताबी जीत दिलाई
दुबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस) यूएस ओपन चैंपियन दानिल मेदवेदेव और 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टर फाइनलिस्ट आंद्रेई रुब्लेव के नेतृत्व में पुनित बालन ग्रुप ईगल्स ने रविवार रात विश्व टेनिस लीग का खिताब जीता। संयुक्त अरब अमीरात के एतिहाद एरिना में खेले गए फाइनल में, पीबीजी ईगल्स ने प्रतिष्ठित ट्रॉफी और विजेता पर्स के लिए टीम काइट्स को 29-26 से हराया।