अगर हम टेस्ट या सीरीज जीतते तो मैं और अधिक उत्साहित महसूस करता: एंडरसन
नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस) अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि अगर इंग्लैंड ने धर्मशाला में भारत के खिलाफ पांचवां और अंतिम टेस्ट जीता होता तो 700 टेस्ट विकेट तक पहुंचने का उनका उत्साह और अधिक होता, जहां मेहमान टीम को पारी और 64 से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से हार गई।