वेस्ट हैम के लिए 2023 शानदार रहा: डेविड
लंदन, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। डेविड मोयेस ने अपनी वेस्ट हैम यूनाइटेड टीम की सराहना की, क्योंकि उन्होंने आर्सेनल टीम के खिलाफ 2-0 की जीत के साथ 2023 का यादगार समापन किया, जो प्रीमियर लीग में शीर्ष पर कब्जा करने की कोशिश में थी।