शतक जड़ने के बाद राहुल ने ऑनलाइन ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी
सेंचुरियन, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई, लेकिन केएल राहुल की जुझारू पारी ने भारत को एक मजबूत टोटल तक पहुंचाया। राहुल ने शतकीय पारी के बाद स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर किए जाने वाली आलोचनाओं पर खुलकर बात की।