अभय गुडफेलो क्लासिक के सेमीफाइनल में; रमित विंडी सिटी से बाहर
नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस) भारत के स्क्वैश खिलाड़ी अभय सिंह कई महीनों में दूसरे पीएसए चैलेंजर टूर खिताब की कतार में हैं, 25 वर्षीय अभय सिंह टोरंटो में गुडफेलो क्लासिक स्क्वैश के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।