माता-पिता के लिए घर बनाना चाहते हैं बाढ़ से पीड़ित मसानामुथु
मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)। मसानामुथु लक्षणन उस समय शहर में चर्चा का विषय बन गए थे, जब उन्हें पिछले साल प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 की नीलामी में तमिल थलाइवाज ने 31.6 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि, दिसंबर में क्षेत्र में भारी बाढ़ के कारण थूथुकुडी में लक्षणन का घर क्षतिग्रस्त हो गया था।