पारंपरिक खेल में क्रांति लाता है अल्टीमेट खो-खो
भुवनेश्वर, 24 दिसंबर (आईएएनएस) रविवार को अल्टीमेट खो खो लीग के सीजन 2 की रोमांचक शुरुआत के साथ, सीईओ और लीग कमिश्नर तेनजिंग नियोगी ने खो खो जैसे स्वदेशी रत्न को एक वैश्विक खेल में बदलने की असाधारण यात्रा का खुलासा किया।