झारखंड हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर की मेजबानी के लिए तैयार
रांची, 4 जनवरी (आईएएनएस) झारखंड एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर रांची 2024 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 13 से 19 जनवरी तक यहां मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में होगा। यह आयोजन वैश्विक स्तर पर होने वाले तीन ओलंपिक क्वालीफायर में से एक है, जिसके समकक्ष मस्कट, ओमान (पुरुष) और वालेंसिया, स्पेन (महिला और पुरुष) हैं।