जायसवाल आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामित
नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)। यशस्वी जायसवाल, रचिन रवींद्र, फोएबे लिचफील्ड और लॉरेन बेल ने 2023 के लिए आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर नामांकन अर्जित किया है जबकि, पुरुष वर्ग में रवींद्र और जयसवाल के साथ गेराल्ड कोएत्जी और दिलशान मदुशंका शामिल हैं। वहीं, फोएबे और महिला वर्ग में लॉरेन के साथ मारुफा एक्टर और डार्सी कार्टर के नाम लिस्ट में हैं।