एशिया ओलंपिक क्वालीफिकेशन: योगेश ने जकार्ता में जीता स्वर्ण; कुवैत में महिला ट्रैप निशानेबाज़ फ़ाइनल की कतार में
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस) भारतीय निशानेबाजी टीम वर्तमान में एशिया ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिताओं में दो मोर्चों - जकार्ता (राइफल/पिस्टल) और कुवैत सिटी (शॉटगन) पर लड़ रही है, इन दोनों में उनका एक और संतोषजनक दिन रहा। जहां योगेश सिंह ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, वहीं कुवैत सिटी में कम से कम दो महिला ट्रैप निशानेबाजों को क्वालिफिकेशन के पहले दिन के बाद अनुकूल स्थिति में रखा गया, जिससे वे सोमवार को शीर्ष छह फाइनल में जगह बना सकें।