अवनि प्रशांत ऑस्ट्रेलियन मास्टर उप-विजेता ट्रॉफी हासिल करने वाली पहली भारतीय गोल्फ खिलाड़ी बनी
मेलबर्न, 12जनवरी (आईएएनएस) भारतीय एमेच्योर गोल्फर अवनि प्रशांत साल की बेहतरीन शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलियन मास्टर के अंतिम दौर में 3-अंडर 70 के शानदार स्कोर के साथ उप-विजेता की ट्रॉफी हासिल करने वाली भारत की पहली गोल्फ खिलाड़ी बन गई हैं।
 
					 
				 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                