कमिंस को आईपीएल नीलामी में मोटी रकम मिलेगी, लेकिन उनका प्रदर्शन फीका रहेगा : आकाश चोपड़ा
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस) पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली आगामी आईपीएल नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को अच्छी खासी रकम मिल सकती है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि टूर्नामेंट के 2024 सीज़न में इस तेज गेंदबाज के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा।