उस्मान ख्वाजा ने जूतों पर संदेशों को लेकर लड़ने और आईसीसी की मंजूरी लेने की कसम खाई
पर्थ, 13 दिसंबर (आईएएनएस) ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कसम खाई है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से लड़ेंगे और इसकी मंजूरी लेंगे, क्योंकि उन्हें जूते पहनने की अनुमति नहीं दी गई थी, जिस पर ऑस्ट्रेलिया के पहले शासनकाल के दौरान गाजा के लोगों के पक्ष में लिखा था। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच गुरुवार से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू हो रहा है।