बीसीबी अध्यक्ष हसन बांग्लादेश सरकार में मंत्रालय की भूमिका निभाने के लिए पद छोड़ने को तैयार
ढाका, 13 जनवरी (आईएएनएस) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। वह 2012 से बीसीबी अध्यक्ष हैं, उन्होंने बांग्लादेश में हाल ही में संसदीय चुनाव जीता था और उन्हें युवा और खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी।
 
					 
				 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                