हरमनप्रीत ने नाबाद 95 रन पर कहा, 'इस पारी के पीछे कोई विशेष मंत्र नहीं'
नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। हरमनप्रीत कौर ने अपना बल्ला चलाते हुए एक ऐसी स्क्रिप्ट लिखी, जिससे हर कोई उनका मुरीद बन गया। डब्ल्यूपीएल का रोमांच हर मैच के साथ बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक रोमांचक मुकाबला शनिवार को गुजरात और मुंबई के बीच खेला गया जहां हरमनप्रीत ने 95 रन की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली।