जैस्मीन, अरुंधति महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में
ग्रेटर नोएडा, 24 दिसंबर (आईएएनएस) 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन (60 किग्रा) और पूर्व युवा विश्व चैंपियन अरुंधति चौधरी (66 किग्रा) ने यहां जीबीयू इंडोर स्टेडियम में चल रही 7वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के तीसरे दिन जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।