दिल्ली कैपिटल्स के नए खिलाड़ी आईपीएल 2024 में खेलने के लिए उत्सुक
विशाखापत्तनम, 19 मार्च (आईएएनएस) जेएसडब्ल्यू और जीएमआर की सह-स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल मिनी-नीलामी 2024 में ऑलराउंडर सुमित कुमार, विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार कुशाग्र और बल्लेबाज रिकी भुई में तीन रोमांचक प्रतिभाओं को चुना। ये खिलाड़ी वर्तमान में हेड कोच रिकी पोंटिंग और डीसी क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली की निगरानी में विशाखापत्तनम में आईपीएल 2024 प्री-सीजन कैंप में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।