जापान ने चिली को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल स्थान पक्का किया
रांची, 16 जनवरी (आईएएनएस) जापान ने मंगलवार को यहां पहले हाफ में दो गोल किए और फिर अपने आखिरी पूल ए मैच में विजेता बनने से पहले दूसरे हाफ में चिली द्वारा बनाए गए दबाव को झेला, जिससे उन्हें महिला एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में जगह मिल गई।