मुंबई मैराथन में गत चैंपियन इथियोपियाई हेले लेमी बेरहानु और एंकियालेम हेमैनोट सुर्खियों में
मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस) गत चैंपियन और इवेंट रिकॉर्ड धारक इथियोपिया के हेले लेमी बेरहानु और एंकियालेम हेमैनोट, रविवार, 21 जनवरी को होने वाली विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस, टाटा मुंबई मैराथन के 19वें संस्करण में सुर्खियों में हैं।