चिंगलेनसाना सिंह ने बेंगलुरु एफसी के साथ साढ़े पांच साल का अनुबंध किया
नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस) भारतीय सेंटर-बैक चिंगलेनसाना सिंह ने बेंगलुरु एफसी के साथ साढ़े पांच साल का ऐतिहासिक अनुबंध किया है, जो किसी भी भारतीय फुटबॉलर के लिए अब तक के सबसे लंबे अनुबंधों में से एक है। यह महत्वपूर्ण घटनाक्रम संकटग्रस्त हैदराबाद एफसी के साथ चिंगलेनसाना के जुड़ाव को समाप्त करता है और उनकी फुटबॉल यात्रा में एक नए अध्याय का संकेत देता है।